केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ठहराव स्थल, आवासन एवं मतदान केंद्रों में पर्याप्त मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा


गोड्डा : लोकसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर उपलब्ध कराए जा रहे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के ठहराव स्थल, विद्यालय भवन की स्थिति के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा मंगलवार को अन्य पदाधिकारियों से जानकारी ली गई। वहीं इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने महागामा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत महागामा विधानसभा क्षेत्र के मिडिल स्कूल लोगांय, आईटीआई लहठी एवं इंटर कॉलेज महागामा के बूथ नंबर 61, 62 एवं 63 मतदान केंद्रों का अधिकारियों साथ निरीक्षण किया।



भ्रमण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने विभिन्न मतदान केंद्रों में सफल आयोजन को लेकर उपलब्ध कराएं जाने बाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के ठहराव स्थल/भवन का जायजा लिया गया और जरूरी दिशा- निर्देश संबंधित पंचायत के मुखिया, विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया। इसके अलावा उन्होंने मतदान केंद्र परिसर की साफ- सफाई का निर्देश दिया। सीएपीएफ ठहराव स्थल वाले विद्यालय भवनों में आवश्यकता अनुरूप अतिरिक्त शौचालय निर्माण कराने को कहा गया। 

मतदान केंद्रों में बिजली, पंखा, पर्याप्त रौशनी के लिए लाइट, पानी, रैंप आदि की जांच करते हुए उन्होंने बताया कि जहां थोड़ी बहुत मरम्मति की आवश्यकता है, उसे अविलंब दुरूस्त करें। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महागामा राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post