गोड्डा : महागामा प्रखंड के लौगाय ग्राम में रविवार को पुआल के टाल में आग लग गई जिससे हर तरफ अफरा तफरी मच गई। घटना लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया गया कि पुआल के ढेर में आग लगी और देखते ही देखते आग की लपट ऊपर उठने लगी जिसके देख सभी हो-हल्ला करने लगे। शोर शराबा सुनकर आसपास से सभी ग्रामीण एकत्रित हुए और आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया गया। यह तो गरिमत थी कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, नहीं तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। 

चुकी घटना स्थल के आसपास काफी संख्या में फुस का मकान था। अगर हवा में आग से चिंगारी उड़ती तो बगल के घर को भी चपेट में ले लेती जिससे बड़ी घटना हो सकती थी। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही महागामा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की, साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचना देकर आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया। ज्ञान हो कि क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही है। पिछले दिनों भी बेलबड्डा थाना क्षेत्र में आग लगने से दो बच्ची समेत एक महिला झूलसे गई थी जिसमें इलाज के दौरान महिला की जान भी चली गई। इतना सब कुछ होने के बाबजूद भी महागामा प्रखंड मुख्यालय में अग्निशमन वाहन की व्यवस्था नहीं है। महागामा वासियों ने जिला प्रशासन से अग्निशमन वाहन की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post