झारखंड में 27 और 28 अप्रैल का मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इस तरह की संभावना झारखंड मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बीच आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग के हिसाब से 27 अप्रैल की शाम से ही आसमान पर बादल छाए हुए है।
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि भले ही आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन झारखंड के लोगों को हीट वेव से अभी निजात नहीं मिलने वाली है, एक मई तक हीट वेव का प्रकोप जारी रहेगा।
मौसम विभाग की माने तो अगले 4-5 दिनों के अंतराल में राज्य के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। झारखंड का तापमान 45 डिग्री पर पहुंच गया है, हो सकता है 4-5 दिनों में यह 47 डिग्री पर पहुंच जाए।
Post a Comment