गोड्डा : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के निर्देश पर स्वीप के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में एसबीएसपीएसजी कॉलेज, पथरगामा में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, बैधनाथ उरांव ने कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र मे मतदान तिथि 01 जून निर्धारित है। आपलोग में काफी लोग फर्स्ट टाइम वोटर्स भी हैं, आप सभी मतदान दिवस के दिन अवश्य मतदान करें, साथ ही साथ अपने घर वाले और आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने आगे कहा कि प्रपत्र 6 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, जिनका भी मतदाता सूची में नाम नहीं है। वे 04 मई तक www.nvsp.in पोर्टल के माध्यम से भी नाम जोड़ सकते है। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ने आगे कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही दिव्यांगजन हेतु रैम्प की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है। मतदान के दिन सभी लोग आपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता अवश्य दर्ज करें। वहीं उक्त कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी मोनिका बास्की, जिला खेल पदाधिकारी डॉ० प्राण महतों, डीएमएफटी के अधिकारी सहित एसबीएसपीएसजी कॉलेज के प्राचार्य शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं ने अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी, सहिया, सेविका (बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत् मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा- रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता सहित कई विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता को लेकर पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "वोट करेगा गोड्डा, 1 जून" "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में जो गोड्डा जिलें में 01 जून को मतदान करने हेतु मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
Post a Comment