गोड्डा : बीते 16 मार्च को जैसे ही चुनाव आयोग द्वारा आम चुनाव की घोषणा हुई पूरे देश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया। इसमें अब किसी भी पार्टी के नेता या सदस्य जनता को लुभाने के लिए किसी भी प्रकार का नया कार्य, शिलान्यास, उद्घाटन, रुपए, सामान आदि का वितरण नहीं कर सकते हैं। ऐसे में जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड का एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें मिस्त्री द्वारा 3 नए भेपर लाईट ग्राम डांडे में लगवाया जा रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू को की गई जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई हेतु जरूरी कदम उठाया है।


वहीं प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोज यादव ने इस मामले की शिकायत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को पत्र लिखकर किया। उन्होंने पत्र में लिखा है कि दिनांक 09 अप्रैल 2024 को ग्राम डांडे में दिन के 11 बजे बिजली के पोल पर 3 भेपर लाइट लगाया गया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी, पोड़ैयाहाट, फुलेश्वर मुर्मू को दी गई। इस क्रम में फुलेश्वर मुर्मू द्वारा मौके पर से 3 भेपर लाईट को जब्त किया गया एवं जब्त सूची भी तैयार किया गया। भेपर लाईट लगाने वाला बिजली मिस्त्री उपेंद्र दरवे, ग्राम गोवारीडीह, पंचायत द्रौपद, प्रखंड पोड़ैयाहाट ने बताया कि यह भेपर लाईट अमित उपाध्याय, पे० टुनटुन उपाध्याय, जो पेशे से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मड़वा बांध, तरखुट्टा, प्रखंड पोड़ैयाहाट, जिला गोड्डा में पारा शिक्षक के पद पर पदस्थापित है का स्थाई पता ग्राम डांडे, अंचल पोड़ैयाहाट, जिला गोड्डा है के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। वहीं शिक्षक अमित उपाध्याय द्वारा बताया गया कि यह भेपर लाईट निवर्तमान गोड्डा सांसद सह लोकसभा चुनाव 2024 भाजपा के घोषित प्रत्याशी डॉक्टर निशिकांत दुबे के आदेश से लगाया गया है।


इस पूरे प्रकरण की जानकारी पोड़ैयाहाट प्रखंड विकास पदाधिकारी को है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है किंतु अभी तक इस संदर्भ में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी फोन पर बात हुई है। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि इस मामले में मतदाता को प्रभावित करने से संबंधित आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सभी दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाय।

Post a Comment

Previous Post Next Post