मेला परिसर में साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति की सुविधा एवं विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने का दिया निर्देश

  - स्वीप कार्यक्रम के तहत मेले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश।

गोड्डा : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर, पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना ने जिले के बसंतराय प्रखंड अंतर्गत बसंतराय तालाब किनारे चलने वाले साप्ताहिक विसुवा मेला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मेले का निरीक्षण किया एवं सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बसंतराय तालाब के साफ-सफाई के समुचित प्रबंध करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने मेले में साफ सफाई के अलावा विधि व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति आदि व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।


ज्ञातव्य हो कि एक सप्ताह चलने वाले इस मेला में आस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बसंतराय तालाब में सुबह से ही बड़ी संख्या में आदिवासी व गैर आदिवासी श्रद्धालुओं के स्नान करने का सिलसिला शुरू हो जाता है। आकर्षण का केंद्र यह है कि आदिवासी समुदाय के लोग इस तालाब में डुबकी लगाने के बाद सादे लिबास में कांसा के बर्तन में पूजा-अर्चना शुरू करते हैं। हर कोई अपने गुरू के बताएं हुए मार्ग पर पूजा में सम्मिलित होते हैं। बताया जाता है कि पूजा-अर्चना के बाद गुरू दीक्षा लेते है। इस तालाब का पौराणिक धार्मिक महत्व भी है। प्रत्येक साल 14 अप्रैल को भव्य बिसुवा मेला का आयोजन होता है। धार्मिक आस्था को समेटे यह तालाब मुगल काल में ही बसंत राजा ने खोदवाया था। यहां लोग आस्था की डुबकी लगाते हैं। दो दिन यहां आदिवासी समुदाय के श्रद्धालु सहित गैर आदिवासी श्रद्धालु स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं। 


वहीं निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बसंतराय स्थित अंबेडकर चौक में जिला दंंडाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा डॉ० भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। वहीं निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मेला क्षेत्र एवं प्रखंड के विभिन्न स्थानों में स्वीप गतिविधि का आयोजन करने का का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मत सुनिश्चित करने के लिए मेले में उपस्थित लोगों को जागरूक करें। इस मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा, विनय कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, बैद्यनाथ उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतराय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post