गोड्डा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के निर्देश पर रविवार को लोकसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण कोषांग के तत्वावधान में महिला कॉलेज, गोड्डा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 732 द्वितीय मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं उनके अधिकार, कर्तव्यों व दायित्वों से अवगत कराया गया। इस मौके पर मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा ईवीएम/वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया एवं ईवीएम/वीवीपैट की संपूर्ण व्यावहारिक जानकारी दी गई। इस दौरान ईवीएम/वीवीपैट के संचालन के विषय में बताते हुए वीवीेपैट की बैटरी, मॉक पोल के पश्चात वीवीपैट को सील करने तथा इसके प्रयोग पर विशेष रूप से ध्यान देने व अन्य मुख्य बिदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया गया। वहीं बूथों के संचालन व मतदान की प्रक्रिया के संदर्भ में भी विशेष जानकारी दी गई।


मौके पर मास्टर प्रशिक्षकों ने सभी को मतदान से पूर्व और मतदान के दौरान के विशिष्ट कार्यो के निष्पादन के तरीकों से विस्तार से समझाया गया साथ ही मतदान से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों को भरने के संबंध में द्वितीय मतदान अधिकारियों को अवगत कराया। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान मतदान के दिन मॉक पोल की प्रक्रिया की चर्चा करते हुए 17 सी के उपयोग के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्रथम मतदान पदाधिकारी के अधिकार एवं जिम्मेदारियों को विस्तारपूर्वक साझा किया गया, ताकि निर्वाचन के कार्यों में संभावित किसी प्रकार की व्यवधान से बचा जा सके। इस मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मीगण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post