संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को आज हर जगह बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया, झारखंड  के गोड्डा जिले में भी इस अवसर पर जगह-जगह विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और बाबा साहब के प्रति विशेष श्रद्धा रखने वालों को आज अम्बेडकर स्मारकों के पास विशेष पूजा-अर्चना करते भी देखा गया।

स्मारकों पर फूल, माला अर्पित किए जा रहे  तथा बाबा साहब अमर रहे के नारे भी बुलन्द किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इस बार कार्यक्रमों में नीला झंडा थामे युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा  लिया । तो वहीं दूसरी तरफ गोड्डा सदर बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी मधुसूदन मोदक जो पूर्व में गोड्डा नगर थाना के थाना प्रभारी भी रह चुके हैं उन्हें यहां अम्बेडकर स्मारक पर माल्यार्पण के बाद सैल्यूट करते दिखे। आज अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भीम आर्मी संगठन की तरफ से अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का कार्यक्रम भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post