गोड्डा के बसंतराय में बीते दिन रविवार को गोरगामा गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की का गला में दुप्पटा से बंधा हुआ शव बरामद हुआ था। जिसके बाद गोड्डा पुलिस कप्तान के निर्देश पर गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष ( sit) का टीम गठित कर मामले को लेकर एक एक बिंदु पर जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया गया। कांड का त्वरित रूप से अनुसंधान करते हुए तकनीकी सहयोग से कांड में संलिप्त नीतीश कुमार, और दूसरा सुमित कुमार उर्फ सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों अभियुक्तों ने अपने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 29, मार्च 2024 की रात्रि में सुमित कुमार उर्फ सन्नी कुमार जो मिर्तिका के मोसरे भाई के साथ मिर्तिका के घर पर ठहरे हुए थे। 


रात्रि में मिर्तिका के भाई के साथ खाना पीना खाकर पार्टी मनाए थे अधिक रात्रि होने पर इसके द्वारा मृतिका को बहला फुसलाकर घर के बाहर खलियान के तरफ ले जाया गया। जहां जबरन बलात्कार करने का प्रयास किया गया। मिर्तिका के द्वारा विरोध किए जाने पर उक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा पूजा कुमारी का गला दबाकर उसका हत्या कर दिया गया। और शव को छिपाने की नीयत से खलियान में पुआल से ढक दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मिर्तिका के घर में ही सो गए। ताकि किसी को पता नहीं चल सके। 


सुबह होते ही ये दोनों मृतका के घर से भाग निकले। जिसके बाद पुलिस के अनुसंधान के बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभीरक्षा में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में शामिल पथरगामा पुलिस निरीक्षक विष्णु चौधरी , बसंतराय थाना प्रभारी सत्यदीप , एसआई विजय कुमार शर्मा बसंतराय थाना, अनूप कुमार साहू पथरगामा थाना, मनीष कुमार यादव पथरगामा थाना, महिला थाना प्रभारी गोड्डा गुलाब किशफोट्टा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post