गोड्डा में बीते दिन संध्या तकरीबन 6:30 में पोडैयाहाट थाना क्षेत्र स्थित बजरंगबली चौंक में शैलेन्द्र भगत को गोली मार दी गई थी, जिसका ईलाज के क्रम में मृत्यु हो गया। इस संदर्भ में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज की गई थी। इस आलोक में पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा, जयप्रकाश नारायण चौधरी के नेतृत्व में कांड का अनुसंधान, अपराधियों की गिरफ्तारी तथा हथियार बरामदगी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस के द्वारा त्वरीत कार्यवाई करते हुए गोड्डा जिला के सभी थाना क्षेत्र व सीमावर्ती बाँका जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए एन्टी क्राइम चेकिंग प्रारभ की गई एवं अपराधियों का पुलिस टीम के द्वारा पीछा किया गया।
जिससे अपराधियों द्वारा कांड में प्रयुक्त एक लाल रंग का टीवीएस अपाची मोटरसाईकिल को छोड़कर भाग गये। अलग-अलग टीम द्वारा की जा रही छापामारी में घटना में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ किये जाने पर गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों का नाम पता बताया है। अनुसंधान के दौरान यह बात प्रकाश में आई है कि मृतक एवं अभियुक्तों के बीच पूर्व से आपसी रंजिश चल रही थी और घटना के दो दिन पूर्व क्रिकेट मैच खेलने के दौरान अभियुक्तों एवं मृतक व मृतक के पुत्र के बीच विवाद हुआ था। जिसके प्रतिशोध में अभियुक्तों द्वारा यह कांड का अंजाम दिया गया। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान लोकेश कुमार , पिता प्रमोद ठाकुर ग्राम शांतिनगर मोहल्ला थाना पोडैयाहाट जिला गोड्डा, स्थायी पता श्याम बाजार, थाना बौंसी, जिला बाँका बिहार, दूसरा अभिनव कुमार, पिता विभाष कुमार भंडारी, ग्राम शांतिनगर मोहल्ला, थाना पोडैयाहाट, जिला गोड्डा, स्थायी पता बोहरा सरबा, थाना पोडैयाहाट जिला गोड्डा, तीसरा रोहित यादव उर्फ राकेश कुमार, पिता गणेश यादव, ग्राम बरमसिया, थाना बौंसी, जिला बाँका, बिहार के रूप में की गई है। वहीं कांड में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाईकिल और एपाची मोटरसाइकिल दोनो को जब्त किया गया तथा कांड में प्रयुक्त दो मोबाईल जब्त किया गया है।
Post a Comment