ईसीएल से पुनर्वास ग्राम लोहंडिया वस्ती स्थित काली मंदिर प्रांगण चैत्र नवरात्र के पावन मौके पर श्री श्री 108 नौ कुंडीय शक्ति महायज्ञ के निमित्त सोमवार को नगर मे भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। प्रातः 8 बजे यज्ञ मैदान से 551 श्रद्धालुओं ने शीश पर मंगल कलश धारण कर नगर भ्रमण किया। स्थानीय बड़ी तालाब से गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ हुई जलयात्रा काली मंदिर प्रांगण से निकलकर पूरे गांव के गलियारो से गुजरते हुए वापस यज्ञ मैदान पहुंची। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं के जय माता दी और हर हर महादेव के जयघोष से पूरा माहौल गूंजायमान होता रहा। लोग काफी उत्साहित दिख रहे थे। 



जयकारे की घोष दूर तलक तक पहुँच रही थी। वही कलश लेकर चल रही कलशधारी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कई जगहों पर ग्रामीणों द्वारा शीतल जल और अन्य पेय पदार्थों का प्रबंध किया गया था जो श्रद्धालुओं को गर्मी मे राहत पहुँचा रही थी। कलश यात्रा के मंदिर परिसर पहुचने के उपरांत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बनारस के विद्वान राम मोहन शर्मा ने यज्ञ मंडप मे कलश को उपस्थापित किया। इस दौरान मंत्रोच्चार की ध्वनि बलवती होती रही और लोग भक्ति मे लीन दिखे। यजमान राजेश ठाकुर एव उनकी धर्मपत्नी ने बताया कि आहुति के उपरांत प्रतिदिन यहां संध्या वृंदावन धाम के अनुपानन्द जी महाराज के श्रीमुख से राम कथा का लोग अनुश्रवण करेंगे साथ ही रोज भंडारा का भी आयोजन किया जायेग। उक्त अवसर पर यहां मेले का भी लोग लुत्फ उठा सकेंगे। मेले मे कई खेल तमाशा के साथ मौत का कुंआ लोगो के आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी रहेगी। यज्ञाहुति 9 अप्रैल से शुरू होगी जिसका समापन 17 अप्रैल को होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post