गोड्डा जिला के बसंतराय थाना क्षेत्र के गोरगामा गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिक युवती शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया है।  मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की बीते शुक्रवार की रात से नाबालिक युवती अपने घर से दो दिन से लापता थी. मृतक के परिजन काफी खोजबीन कर रहे थे. लेकिन पता नहीं चल पाया था। हालंकि लड़की के घर से तकरीबन 300 मीटर दूर पुआल में युवती का गला में दुपट्टे से बंधा हुआ शव आज सबरे बरामद हुआ है। 

इसके बाद देखते ही देखते इलाके में सनसनी फैल गई. और लोग घटना स्थल पर इकट्ठा होने लगे। हालंकि। नाबालिक लडकी की हत्या किन कारणों से हुई है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले को लेकर गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन चौधरी घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिए हैं। 


हालांकि जिस तरीके से नाबालिक युवती का हत्या करके फेंका गया है. इस इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है इधर नाबालिक लड़की की मौत के बाद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही, मौके पर पहुंचे बसंतराय थाना प्रभारी सत्यदीप कुमार युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post