गोड्डा : सदर प्रखंड के मोतिया ओ०पी० अन्तर्गत खटनई चेक पोस्ट पर मंगलवार को संघन जाँच किया जा रहा था, इसी दौरान एक मोटर साईकिल चालक के द्वारा पुलिस की चेकिंग को देखते ही मोटर साईकिल को वहीं पर छोड़कर भाग गया। चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी / शस्त्र बल के द्वारा तुरंत जाकर मोटर साईकिल को जप्त किया गया तथा मोटर साईकिल पर लदा प्लास्टिक के बोरे को जाँच किया गया, जिसमें अवैध देशी शराब एवं मोटर साईकिल के डिक्की से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया। 

साथ ही उक्त संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत काण्ड दर्ज किया गया एवं फिरार अभियुक्तयों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है।
वहीं अवैध देशी शराब 50 लीटर, अंग्रेजी शराब 14 (रॉयल स्टेज 06 और इंपीरियल ब्लू 08) के साथ बीआर 51 ए 5916 (हीरो ग्लैमर) गाड़ी को बरामद कर जप्त किया गया। वहीं छापामारी दल में रविन्द्र कुमार साह, दण्डाधिकारी, खटनई चेकपोस्ट, सहायक अवर निरीक्षक धनंजय कुमार शाही, मोतिया ओ०पी० एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post