मौके पर लोगो ने उनसे राजमहल के हित मे विकास कार्यों को तेज करने और भू दाताओं के हित मे जरूरी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की अपील की। गौरतलब हो की मार्च 2022 मे एरिया इंजीनियर श्री चंदेल के अन्यत्र पदस्थापन के बाद भू धारकों के हित मे कई महत्वपूर्ण और बेहद जरूरी विकास की योजनाएं सरजमीं पर उतरते उतरते ठहर गई थी।
जिस वजह से भूदाताओ मे खासी नराजगी देखी जा रही थी। जारी वित्तीय वर्ष मे करीब साढ़े बारह करोड़ का फंड भी निवर्तमान एरिया इंजीनियर के अदूरदर्शिता के कारण लेप्स कर गई जो राजमहल परियोजना के जमीन दाताओं के लिए बेहद पीड़ादायक था।
Post a Comment