गोड्डा : बीते सोमवार की संध्या में थाना को गुप्त सूचना मिली की नयानगर हनवारा मोड़ के पास एक गुमटी में खुलेआम गाँजा बेचा जा रहा है। उक्त सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना को सूचित किया गया जिनके द्वारा अंचलाधिकारी, महागामा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तथा शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया। इसके आलोक में गठित टीम द्वारा उक्त ठिकाने पर छापामारी किया गया। 


छापामारी के क्रम में नयानगर हनवारा मोड़ स्थित गुमटी दुकान से गाँजा बेचते समय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा गाँजा बरामद किया गया। उक्त पकड़े व्यक्ति ने स्वीकारोक्ति बयान में गाँजा बेचने की बात स्वीकार की। इसके संबंध में सुसंगत धाराओं में महागामा थाना काण्ड संख्या 44/2024, अंकित किया गया एवं गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 


गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मो० तबरेज आलम, उम्र 36 वर्ष, पे० स्व० मो० नसीम आलम, सा० नयानगर, थाना महागामा, जिला गोड्डा के रूप में हुई। वहीं छापेमारी में कुल करीब 2.140 किलो गाँजा एवं 11 पीस मिट्टी का चिलम जब्त किया गया। छापामारी टीम में अंचलाधिकारी, महागामा, थाना प्रभारी, महागामा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार पाल, महागामा थाना, सहायक अवर निरीक्षक सहदेव प्रसाद, महागामा थाना, महागामा थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post