हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम भक्त मंडल बाराहाट की ओर से बुधवार की सुबह भव्य निशान शोभायात्रा बाबा खाटू श्याम का फाल्गुन एकादशी के शुभ अवसर पर निकाला गया।यह भव्य निशान शोभायात्रा सर्वप्रथम केजरीवाल धर्मशाला से आकर्षक भगवान की झांकियों के साथ निकल कर सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड के सिद्धू-कान्हू चौक होते हुए दुर्गा मंदिर होते हुए मुख्य बाजार मार्ग से पुनः केजरीवाल धर्मशाला पहुंची।
वहीं इस भव्य निशान शोभायात्रा में महिलाएं, बच्चे एवं श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के निशान एवं हाथ में पताका लिए हुए हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,हारे की सहारे की जय इत्यादि के नारे लगा रहे थे एवं जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए फल, शर्बत आदि की व्यवस्था की गई थी। भगवान की भव्य झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही थी। जहां इस दो दिवसीय श्याम महोत्सव के बारे में श्याम भक्त मंडल बाराहाट के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा खाटू श्याम का भव्य रुप से पूजन, भक्ति जागरण एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया है।इस मौके पर परमानंद केजरीवाल, रोशन केजरीवाल,राजेश केजरीवाल, अभय संथालिया,प्रवीण केजरीवाल,सहित कई श्रद्धालु, महिलाएं एवं ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment