गोड्डा : आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा नशाखोरी एवं अवैध शराब के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में गुप्त सूचना के आलोक में रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस दल के द्वारा गोड्डा नगर थाना अंतर्गत दुमका- रामगढ रोड से आते हुए एक पिकअप गाड़ी को खदेड़ कर पीछा करते हुए तियोडीह के पास भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदा हुआ वाहन को पकड़ा गया तथा विधिवत जप्त किया गया। वहीं कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है।
इस दौरान पिकअप वाहन नंबर डब्लू बी 73 डी 5051 को जब्त किया गया साथ ही इंपीरियल ब्लू लिखा 27 कार्टून अंग्रेजी शराब से भरा बोतल, रॉयल स्टेज का 18 कार्टून अंग्रेजी शराब से भरा बोतल जब्त किया गया। उक्त छापामारी दल में कुमार गौरव, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, गोड्डा, पुलिस निरीक्षक, मधुसूदन मोदक, सदर अंचल, गोड्डा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, दिनेश कुमार महली, गोड्डा, पुलिस अवर निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार तिवारी, नगर थाना गोड्डा, सहायक अवर निरीक्षक गौरव कुमार, नगर थाना गोड्डा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post