गोड्डा : पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब कारोबार की गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब को जब्त किया। उक्त मामले में सोमवार की सुबह 8.06 बजे सूचना प्राप्त हुआ कि मोतिया ओ०पी० अंतर्गत ग्राम गंगटा फसिया के मिथुन मंडल, पे० जयकांत मंडल के द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधिक्षक नाथू सिंह मीना के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा जयप्रकाश नारायण चौधरी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। 


तदनुसार छापामारी दल द्वारा ग्राम गंगटा फसिया में मिथुन मंडल के घर पर विधिवत छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में मिथुन मंडल के घर पर एक प्लास्टिक का बोरा में कुल 82 बोतल अंग्रेजी शराब को विधिवत जप्त किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि होली पर्व को लेकर विगत कुछ दिनों से अवैध अंग्रेजी शराब का व्यापार कर रहे थे। इस संदर्भ में गोड्डा (मुफस्सिल) मोतिया ओ०पी० में सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कि गई है। अभियुक्त मिथुन मंडल पे० जयकांत मंडल, सा० गंगटा फसिया, थाना मोतिया ओ०पी० जिला गोड्डा की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।


वहीं छापेमारी में रॉयल स्टेज कम्पनी का अंग्रेजी शराब (375 एमएल) का 07 पीस, रॉयल स्टेज कम्पनी का अंग्रेजी शराब (180 एमएल) का 40 पीस, इंपीरियल ब्लू कम्पनी का अंग्रेजी शराब (180 एमएल) का 35 पीस बरामद किया गया। छापामारी टीम में प्रभारी मोतिया ओ०पी० पुलिस अवर निरीक्षक महाबीर पंडित, सहायक अवर निरीक्षक धनंजय कुमार साही, आरक्षी अशोक राम, सशस्त्र बल मोतिया ओ०पी० मौजूद थे।


वहीं सोमवार को पथरगामा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पथरगामा थाना होते हुए उर्कुसिया (इण्टर स्टेट बॉर्डर चेक पोस्ट) के रास्ते अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप पूर्ण शराबबंदी राज्य बिहार जाने वाला है। इस संबंध में एक टीम का गठन कर सघन जांच किया जा रहा था इसी क्रम में पुलिस को देखते ही चेक पोस्ट से पहले एक सफेद रंग का टाटा नेक्सोन में सवार तीन लोग अंधेरा का फायदा उठा कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे। वहीं वाहन जाँच के क्रम में उक्त वाहन से अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में पथरगामा थाना कांड संख्या 43/24, दिनांक 18.3.24 में सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत दर्ज किया गया है और फरार अभियुक्तो के विरूद्ध छापामारी जारी है।


इस दौरान एक सफेद रंग का टाटा नेक्सोन जिसका पंजीकृत संख्या बी आर 11 ए के 6870 के साथ इंपीरियल ब्लू कंपनी का 180 एमएल का 192 पीस, 375 एमएल का 70 पीस, 750 एमएल का 70 पीस एवं दो दस्तावेज बरामद कर जब्त किया गया। वहीं छापामारी दल में अभिनव आनन्द, थाना प्रभारी पथरगामा थाना जिला गोड्डा, सहायक अवर निरीक्षक गजेश कुमार, पथरगाम थाना जिला गोड्डा, हवलदार प्रदीप कुमार मण्डल, पुलिस लाईन गोड्डा, आ०/148 अजय दास पथरगामा थाना रिजर्व गार्ड, आ०/158 प्रिरंजन दास पथरगामा थाना रिजर्व गार्ड, आ०/253 मेघनाथ महतो पथरगामा थाना रिजर्व गार्ड, आ०/314 बिनोद बैठा पथरगामा थाना रिजर्व गार्ड, चौकीदार आशिष कुमार माझी, चौकीदार प्रधान हेम्रबम मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post