जगह-जगह की जा रही वाहन जांच और निकाले जा रहे फ्लैग मार्च
गोड्डा : आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिले में पुलिस की गतिविधियां बढ़ गयी है। चुनाव को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले की पुलिस चुनावी कार्यों के संचालन में लग गयी है। वहीं विभिन्न जगहों पर वाहनों की सक्रियता से भी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस चुनावी कार्य, जिसमें एरिया डोमिनेशन सहित बूथों के सत्यापन कार्य में जुट गयी है साथ ही जगह-जगह फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है। वहीं चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीमा सुरक्षा बल एवं जिला पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से गोड्डा जिलान्तर्गत बलबड्डा थाना क्षेत्र के बूथो का भौतिक सत्यापन, फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन एवं गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में स्थान बदल-बदल कर वाहनों की जाँच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोड्डा व महागामा अनुमंडल क्षेत्र में लगातार विभिन्न संस्थानों पर वाहन जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने चेकनाका को दुरुस्त करने का निर्देश दिया जिसके बाद चेकनाका पर पुलिस कर्मी तैनात किये गये। वहीं चुनाव के मद्देनजर बिहार- झारखंड की सीमा पर जिले के चेकनाका को और भी सक्रिय कर दिया गया है। चेकनाका पर पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गयी है। वाहनों की इंट्री के समय जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। मादक पदार्थ, अवैध शराब, धन, बल आदि के प्रयोग की आशंका को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में लग गयी है।
Post a Comment