गोड्डा : राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में शनिवार को गोड्डा शहरी क्षेत्र के अटल क्लीनिक शांतिनगर, अटल क्लीनिक वार्ड नंबर 05 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौतारा, शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रामनगर में मासिक बुजुर्ग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में वृद्धजनों के स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा शिविर लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच भी की गई। इसमें रक्तचाप, मधुमेह सहित अन्य तरह के रोगों की जांच की गई। इस कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० अजयनन्द पाठक, डॉ० सोनाली, डॉ० रूपा, डॉ० मोजाहिद इमाम के द्वारा सभी बुजुर्गों का जांच  किया गया। 


कार्यक्रम में चिकित्सकों ने 60 साल से ऊपर की आयु में होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ० मोजाहिद इमाम ने बताया  की 60 उम्र बढ़ने के साथ लोगों में सामान्य तौर पर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्ट्रोक आदि के खतरे बढ़ जाते हैं। इससे बचने के लिए संयमित खान-पान तथा संयमित जीवन शैली अपनाना जरूरी है साथ ही साथ विश्व ग्लूकोमा जागरूकता सप्ताह ( 10 मार्च से 16 मार्च 2024) भी मनाया गया, जिसमें काला मोतिया के बारे में डॉ० अजयनन्द पाठक ने बताया कि यह एक गंभीर बीमारी है।


 यदि इसका इलाज समय पर नहीं किया जाए तो व्यक्ति को जीवन भर अंधा रहना पड़ सकता है, इसलिए काला मोतियाबिंद के लक्षण नजर आने पर आपको एक अच्छे नेत्र रोग विशेषज्ञ से सम्पर्क करना चाहिए। वहीं आज 161 बुजुर्गों का जांच किया गया तथा कुल 23 बुजुर्गों का आँखों की स्क्रीनिंग की गई। इस मौके पर मनीता भारती, दिलीप कुमार, ब्यूटी कुमारी, सुदामा कुमारी, नीलम कुमारी, प्रेमलता कुमारी, नीतू प्रियदर्शिनी आदि उपस्थित थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post