गोड्डा जिला के महागामा में स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा आयोजित स्वदेशी रोजगार मेला में बुधवार को संध्या से आयोजित सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रम में संत माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल के द्वारा शानदार प्रदर्शन करके स्वदेशी रोजगार मेला में चार चांद लगा दिए , इनके भव्य कला को देखने के लिए मेला में हजारों की संख्या में इन्होंने दर्शकों का इन्होंने दिल जीत लिया। 


मौके पर संध्या आरती में दीप प्रज्वलन के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देवघर विभाग प्रचारक बिगेंद्र कुमार और प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर मां भारती का आरती कर कार्यक्रम का आगाज किया। साथ ही संत माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल के प्रिंसिपल बीजू कावूनकल , वाईस प्रिंसिपल सुनील अन्थोनी विभाग प्रचारक बिगेन्द्र कुमार और क्रीड़ा भारती के जिला अध्य्क्ष अजय कुमार का स्वागत अंगवस्त्र और मोमेंटो अंगद उपाध्याय संथाल परगना कोलयरी कर्मचारी संघ के महामंत्री,प्रान्त संयोजक राजेश उपाध्याय,जिला शारीरिक प्रमुख शुभेन्दु शेखर, जिला पूर्णकालिक रौनक जायसवाल ने सम्मान किया। 



इस स्वदेशी रोजगार मेला में हमारे गांव एवं जिले के बेरोजगार युवा वर्ग के लिए नई पहल स्वावलंबी भारत अभियान के तहत की गई है जिसका उद्देश्य हमारे देश के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़कर उन्नति की राह ओर अग्रसर करना है। इस कार्यक्रम में आयोजन कमेटी के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संयोजक राजेश उपाध्याय, जिला संयोजक अजय चौबे, विभाग मेला प्रमुख जयशंकर कुमार, प्रांत कोष प्रमुख विष्णु सिंह,जिला पूर्णकालिक रौनक जयसवाल,जिला विचार मंडल प्रमुख सुधांशु शेखर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला शारीरिक प्रमुख शुभेन्दु शेखर,सह खंड कार्यवाह रामेंद्र भारती, कृष्णा पोद्दार , संजय चौबे आदि स्वयंसेवकों के सहयोग से यह मेला सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post