बाकी 4 आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है। उन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल से नेपाल की ओर दो बाइक से दंपति दुमका से गुजर रहे थे। इसकी सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी गई थी। हंसडीहा थाना क्षेत्र के पहले कुरमाहाट के पास मुख्य मार्ग से 2 किलोमीटर अंदर कुंजी गांव में शाम होने के कारण तंबू लगाकर दोनों रुक गए। और इसी दौरान रात्रि में आस पास के कुछ यौवको ने वहा पहुंच कर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। और फिर महिला के साथ मारपीट भी की।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छान बीन की और रेप की घटना में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। और भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि पीड़िता का मेडिकल जांच उच्च स्तरीय पर कराई जा रही है।
Post a Comment