अग्रतर अंनुसंधान हेतु पुलिस टीम द्वारा विरेद्र मडैया, मिथलेश मडैया दोनो को पुछ-ताछ के लिए थाना लाया गया जहाँ उपर्युक्त दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि बीते 18 फरवरी 2024 की रात्री जमीन विवाद की दुश्मनी में अनंत मडैया, सावित्री देवी, ग्राम कैरासोल, थाना सुन्दरपहाडी, जिला गोड्डा को हत्या कर शव को जलाया था।
इस संदर्भ में सुन्दरपहाड़ी थाना कांड संख्या 09/2024 सुसगंत धाराओं में दर्ज करते हुए अग्रतर कार्यवाही की जा रही है। वहीं उपर्युक्त दोनो अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर शव को जलाए गए स्थान से अधजली हड्डी, मृतक का खून लगा गमछा बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विरेद्र मडैया, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता सोना लाल मडैया, सा० कैरासोल, थाना सुन्दरपहाडी, जिला गोड्डा एवं मिथलेश मडैया, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता सोना लाल मडैया, सा० कैरासोल, थाना सुन्दरपहाडी, जिला गोड्डा के रूप में की गई।
Post a Comment