![]() |
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित |
महागामा: प्रखण्ड के ऊर्जानगर में स्वदेशी जागरण मंच,गोड्डा के तत्वाधान में चल रहे स्वदेशी रोजगार मेला 2024,राजेंद्र स्टेडियम में रविवार को दोपहर 12 बजे हस्तकला प्रतियोगिता और सायं में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बहुत सारे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,जिसका परिणाम का घोषणा दिनांक- 03/03/24 को होगाlइस मौके पर प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय ने राष्ट्रभक्ति-देशभक्ति और आत्मनिर्भरता पर भाषण दिया। जहाँ सोमवार को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न क्षेत्र से आये कवि सम्मिलित रहेंगेl
इसी प्रकार आगामी 03 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर प्रतियोगिता और सायं में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा। इसलिए सभी से आग्रह है जिस किसी को भी प्रतियोगिता में भाग लेना है तो मेला कार्यालय में आकर संपर्क करें और इस मेला में स्वाबलंबी भारत अभियान का मेम्बरशिप भी किया जा रहा है जिसके माध्यम से सभी युवा साथी जुड़ कर रोजगार और व्यसाय संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है।इस मेले में विभिन्न राज्य से आये हस्तनिर्मित आदि वस्तुओं का स्टाॅल लगा हैl
इस मेला के आयोजन समिति में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय,प्रान्त कोष प्रमुख विष्णु कुमार,विभाग मेला प्रमुख जयशंकर कुमार,प्रान्त पूर्णकालिक हिमांशु शेखर,जिला संयोजक अजय चौबे,जिला विचार मंडल प्रमुख सुधांशु शेखर,जिला पूर्णकालिक रौनक कुमार,सेवा भारती से जिला सचिव सच्चिदानंद सिंह,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जिला शारीरिक प्रमुख शुभेन्दु कुमार,सह खंड कार्यवाह रामेंद्र भारती,पतंजलि से निर्मल केसरी,संजय चौबे आदि लोग के सहयोग से यह मेला का आयोजन एवम व्यवस्था कुशल तरीके से चल रही है।
Post a Comment