बीते दिन शुक्रवार को मेहरमा थाना में नए थाना प्रभारी के रुप में नीतीश अश्विनी ने शुक्रवार को अपना योगदान दिया। जहां इनका स्वागत पदभार ग्रहण करने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने अंगवस्त्र तथा फूलों की गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया तथा थाना प्रभारी ने सभी पुलिस पदाधिकारीयों,कर्मियो तथा वहां पर मौजूद गणमान्य लोगों से परिचय प्राप्त की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोगों से अधिकारी बनकर नहीं बल्कि एक अभिभावक के तरह बनकर सभी लोगों से जुड़ूंगा ताकि जनता का सभी समस्याओं का हल पुलिस पदाधिकारियों से आसानी पूर्वक हो, उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम बना रहे तथा अपराधिक गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर सख्त रहेगी। थाना परिसर में सभी समस्याओं को आसानी पूर्वक हल किया जाएगा तथा क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह के परेशानियों से न गुजरना पड़े।इस मौके पर वहां पर मौजूद कई लोगों ने भी थाना प्रभारी का स्वागत किया।
Post a Comment