गोड्डा : बीती रात करीब 1.45 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोविन्दपुर चेक पोस्ट पीरपैंती मुख्य सड़क के रास्ते एक सफेद रंग के कार में अवैध विदेशी शराब व्यापार के उद्देश्य से लेकर जा रहा है। उक्त सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया। थाना प्रभारी मेहरमा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया प्रया। गठित टीम द्वारा गोविन्दपुर चेक पोस्ट पर बैरिकेटिंग लगाकर वाहन जांच शुरु किया गया जांच के क्रम में एक सफेद रंग का अल्ट्रोज कार वाहन जांच को देखकर तेजी से भागने का प्रयास करने लगा शसस्त्र बल के सहयोग से कार को रोक कर जांच किया गया तो अल्टरोज कार से 33 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। 

पूछताछ करने पर वाहन के चालक ने अपना नाम राज कुमार शर्मा बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मेहरमा थाना कांड संख्या 36/ 2024 अंकित कर विधि सम्मत कार्रवाई की गई। वहीं वाहन जांच के दौरान कार से इंपीरियल ब्लू 750 एमएल का 15 बोतल, रॉयल स्टेज 750 एमएल का 18 बोतल कुल 33 बोतल शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राज कुमार शर्मा, उम्र करीब 44 वर्ष, पिता दीप नारायण ताँती, ग्राम बाखरपुर पूर्वी, थाना पीरपैंती, जिला भागलपुर, बिहार के रूप में की गई। वहीं पुलिस टीम में सहायक अवर निरीक्षक रंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक बिधान चन्द्र पटेल एवं मेहरमा थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post