हनवारा: गुरुवार को हनवारा थाना परिसर में होली पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर महागामा उपेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम भी उपस्थित रहे। शान्ति समिति की बैठक में क्षेत्र के तमाम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व् शान्ति समिति के सदस्यों के साथ बुद्धिजीवी वर्ग के ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने प्रतिनिधियों व शांति समिति के सदस्यों से होली पर्व को जाती, रंग, धर्म, विभेद, समुदाय की नीतियों से परे हटकर सामाजिक समरसता के साथ होली संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सदस्यों से सहयोग करने की बात कही गई। 


उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं शांति समिति सदस्यों से कहा कि होली पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी की जाएगी। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप अविलंब थाने को सूचित करेंगे ताकि होली में हुड़दंगियों व असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाया जा सके।उन्होंने कहा कि होली पर्व पर जिला पुलिस कप्तान नाथू सिंह मीणा के दिशा निर्देश पर बैठक किया गया है।उपस्थित लोगों के माध्यम से क्षेत्र में होली के अवसर पर पूर्णरूपेण डीजे पर प्रतिबंध,अवैध शराब के खेमे पर रोक,जाति-धर्म विशेष स्लोगन एवं नारेबाजी सहित विभिन्न तरह के गंभीर चीजों पर सावधानी बरतने की नसीहत दिया गया। बैठक में मुखिया मंजर आलम,मुखिया मुस्ताक अहमद,केशरी यादव, डॉ० लखन यादव,मुखिया प्रतिनिधि नौसाद,पूर्व मुखिया इकराम आलम,पंचायत समिति इसहाक,अनरुद यादव,दाऊद, नजीरुद्दीन,प्रमोद साह,संजय संगम,ग्रामीण चौकीदार प्रकाश पासवान,मांगन पासवान,अनरुद आदि बैठक में मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post