गोड्डा जिला के ललमटिया थाना में तैनात सबइंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा की एक मानवीय चेहरा सामने आया है। बताया जाता हैं की थाना क्षेत्र स्थित दुरमा चौक से 6 किलोमीटर उपर सुरला पहाड़ पे ही पति के मृत्यु के बाद घर के बगल के ही शिवलाल पहाड़ियां के साथ मृतिका चांदी पहाड़िन अपनी जीवन अच्छे से जी रही थी। जहां बताया जाता हैं की इस बीच बीते दिनों शुक्रवार को मार पीट में शिवलाल पहाड़ियां ने चांदी पहाड़िन को मार कर हत्या कर दिया। जिसकी सूचना लालमटिया पुलिस को मिली।
सूचना मिलते ही ललमटिया थाना के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र वर्मा ने दूरमा से 6 किलोमीटर ऊपर पहाड़ पर चढ़ कर छानबीन किया। छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना जरूरी था। इसका बीड़ा गोड्डा पुलिस के जवानों ने उठाया जब शव को उतारने के लिए कोई सड़क नहीं था। तो ललमटिया थाना के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र वर्मा ने अपने ही कंधे पर बांस के सहारे आदिवासी महिला का शव को लेकर जाबाज़ जवान 5 किलोमीटर तक पैदल चले और पहाड़ से नीचे उतारा।
शव में पोस्टमार्टम से मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए आसान है। महिला के लविंग पार्टनर शिवलाल पर हत्या का आरोप लग रहा है। वही कंधे देने वाले तस्वीर वायरल होने के बाद लोग कह रहे है। की ऐसे सब इंस्पेक्टर को किसी थाने का प्रभारी बना देना चाहिए ताकि उस इलाके के लोगो को मदद मिल सके।
Post a Comment