गोड्डा : देवड़ाँड़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बारा के पास मंगलवार की बीती रात रात्री गश्ती के क्रम में गोड्डा-रामगढ़ मेन रोड पर काला रंग का टीभीएस अपाची मोटरसाईकिल पर सवार दो अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। 


अभियुक्त के पास से बरामद / जप्त आग्नेयास्त्र/ कारतूस एवं मोटरसाईकिल का विधिवत् जप्ती-सूची बनाकर जप्त किया गया है। इस सन्दर्भ में देवड़ॉड़ थाना कांड संख्या 07/24, दिनांक 07.02.24, धारा 25 (1बी)/26/35 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत उक्त दोनों अभियुक्तों के विरूद्व कांड दर्ज किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा, 0.315 इंच का दो जिंदा कारतूस, काला रंग का एक टीभीएस अपाची मोटरसाईकिल नंबर जेएच 04एए 2844 जब्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भगवान राय, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता श्रीराम राय एवं विजय कुमार राय, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता अभिमन्यु राय, दोनों सा० बारा, थाना देवड़ॉड, जिला गोड्डा, स्थाई पता ग्राम करणातरी, थाना गोड्डा मुफस्सिल, जिला के रूप में की गई। 

उक्त छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार रंजन, थाना प्रभारी देवडाँड़, सहायक अवर निरीक्षक कालीदास हाँसदा, देवड़ॉड़ थाना, आरक्षी / मुनिदेव पाण्डेय, देवडाँड़ थाना, रिजर्व गार्ड, गृहरक्षक चालक/2101 निलेश कुमार यादव, जैप 9 हवलदार जॉन पॉल मड़की एवं जैप 9 हवलदार सेवास्टियन टुडू मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post