बुधवार दिनंक 17/01/2024  को बड़ा सिमरा शाखा डाकघर, भाया  लालमटिया उप डाकघर के अंतर्गत डाक विभाग की ओर से पीएलआई एवं आरपीएलआई एवं सुकन्या समृधि योजना सहित अन्य डाक घर के योजना के विस्तार के लिए शिविर आयोजित की गई। 


शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पंचायत के मुखिया सुशीला भेंगरा  एवं संथाल परगना प्रमंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक, दुमका कि अगुआई मे, शाखा डाकपाल श्री राणा प्रताप राय एवं सहायक  शाखा डाकपाल पुष्पा देवी, उप डाक घर लालमटिया के उप डाकपाल नीतीश कुमार एवं डाक निरीक्षक महगामा अनुमंडल ज्ञान कुजुर् के संचालन में आयोजित शिविर में 57 लाख का डाक जीवन बीमा एवं सोलह लाख  97 हजार का ग्रामीण डाक जीवन बीमा कराया गया।जिसका प्रीमियम राशि एक लाख 7 हजार जमा हुआ|


Post a Comment

Previous Post Next Post