ठाकुरगंगटी / गोड्डा -: प्रखंड के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत भगैया हाट के पास सरकारी जमीन पर निर्मित सरकारी पानी टंकी को गणेश पासवान, बिकाश कुमार, आकाश कुमार, अमन कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा निजी स्वार्थ में लाने के लिए अतिक्रमण कर बीते कई वर्षो से उपयोग किया जा रहा है। जिसे लेकर भगैया पंचायत के पूर्व मुखिया पुत्र डीसी कुमार ने एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन महागामा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार को सौंपते हुए अतिक्रमण मुक्त करने का मांग किया है। उक्त आवेदन पर लिखा है कि सरकारी पानी टंकी एवं सरकारी जमीन पर भगैया साप्ताहिक हाट मंगलवार व शुक्रवार को साइकिल स्टैंड लगाया जाता है। और पैसे की वसूली की जाती है आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में रामविलास राम, जितेंद्र कुमार राम, उर्मिला देवी, अरुण कुमार, प्रहलाद पंडित, मुरलीधर, नरेश राम, परशुराम पंडित, कल्पना देवी, सुनैना देवी, रूपेश कुमार राम, गोविंद पंडित, संतोष पंडित, सज्जन कुमार, महेश पंडित, जयकांत कुमार, अमित कुमार, त्रिदेव कुमार, कुंजो शर्मा, कुणाल कुमार, मुकेश कुमार, अर्जुन राम, सुनील कुमार, मनोज राम, चंदन कुमार रजक, मिथुन कुमार, बमबम पंडित समेत दर्जनों लोग शामिल है।

*क्या कहते हैं एसडीपीओ*

इस संबंध में महागामा एसडीओ राजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है ठाकुरगंगटी बीडीओ को जांच के लिए दिया गया है जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post