जोहार न्यूज के स्वतंत्र पत्रकार के रुप में जाना जाने वाला मो ० आजाद रामनवमी के दिन 30/03/2023 को जब खबर संकलित कर वापस आ रहे थे तो आने के क्रम में गांदो मोड़ के पास तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा पत्रकार के बाइक को रोककर उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट किये किसी तरह पत्रकार अपनी जान छोड़ाकर अपनी बाइक से भागे तो प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अपने सरकारी वाहन से पत्रकार को कुचल कर मारने का प्रयास किया गया जिसकी लाइव विडियो का प्रसारण जोहार न्यूज के फेसबुक पेज पर भी की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आधा घंटा तक पीछा किया गया।



जब पत्रकार सुरक्षित स्थान पर पहुंचा और वहां से इस घटना की सूचना तत्कालीन उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को तुरंत फोन पर दी गई साथ ही मुफस्सिल थाना में इसकी सूचना भी दी गई। बता दें कि विवादों में रहने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने सनक के लिए मशहूर है पूर्व में भी इसके सनकी मिजाज ने एक ही परिवार के तीन लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा मामला बोकारो के कसमार प्रखंड है जिसकी गूंज विधानसभा तक गई थी। साथ ही दुमका में आदिवासी युवक विल्सन को मारने का मामला हो। दुमका मुफ्फसिल में धारा 307 के तहत् प्राथमिकी दर्ज की गई है। अबतक 19 गवाहों में पांच की गवाही हो चुकी है

Post a Comment

Previous Post Next Post