गोड्डा के मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के धनकुडी़या पंचायत अंतर्गत छोटी धनकुडी़या स्थित शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर में भारतीय जनता पार्टी बलबडडा मंडल के द्वारा मंदिर सफाई अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें महागामा विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक अशोक कुमार भगत उपस्थित रहे। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि में 22 जनवरी को तय  प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान को लेकर देश के सभी मंदिरों एवं उसके आस-पास 15 जनवरी से 21 जनवरी तक स्वच्छ तीर्थ अभियान चला कर सफाई करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आज मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के धनकुडी़या पंचायत अंतर्गत छोटी धनकुडी़या स्थित शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया। 



वहीं उपस्थित पूर्व विधायक अशोक कुमार भगत ने बताया कि  भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा 15 से 21 जनवरी तक स्वच्छ तीर्थ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आस्था के प्रति सबकी सहभागिता हो , सनातन की आस्था तो सबका है , लेकिन इस प्रकार के कार्यक्रम को लेकर सब को जागरूक करना है।ताकि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को भव्य रुप मिले। वहीं श्री भगत ने कहा कि 22 जनवरी को विभिन्न स्थानों पर राम- हरि कीर्तन एवं अष्टजाप  जैसे आयोजन किया जा रहा है, वहीं उन्होंने ने सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने घरों में दीप जरूर प्रज्वलित करें। 


वहीं पूर्व विधायक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में कांग्रेस ने कौन सा सबको आईएएस अफसर बना दिया था, वहीं झारखंड में महागठबंधन की सरकार पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तो झारखंड में गठबंधन की सरकार है कितने लोगों को रोजगार मिला है हेमंत सोरेन ने पांच लाख नौकरी का वादा किया था लेकिन अभी तक पांच हजार लोगों को भी नौकरी नहीं मिली है। वहीं इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष किराणी यादव, महामंत्री जयकृष्ण सिंह, पूर्व मुखिया हेमंत कुमार मंडल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य निर्भय कुमार सिंह, संतोष सिंह के साथ-साथ ‌भाजपा मेहरमा के तमाम कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post