अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसी एवं एसपी ने की बैठक*



गोड्डा : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के द्वारा संयुक्त रूप से जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक के दौरान जिले में विधि व्यवस्था संधारण को संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। उक्त बैठक के दौरान आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर जिले के विभिन्न मंदिरों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए। इस दौरान लोगों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करने, किसी भी परिस्थिति में  शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण पैदा करने, सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों एवं किसी भी धर्म के विरुद्ध टीका -टिप्पणी करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सघन वाहन चेकिंग अभियान, पार्किंग, यातायात परिचालन, अग्निशामक उपकरणो की समुचित व्यवस्था करने समेत विभिन्न किसी भी प्रकार से अन्य धर्म या भाषा के विरुद्ध गाना-बजाना ना बजाए जाए।

उक्त बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई कि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर आगामी 28 जनवरी 2024 एवं 04 फरवरी 2024 को  जिलों में तीन पालियों में आयोजित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिनके लेकर विशेष तैयारियां किए जाएं, साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किए जाए। उक्त बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नाथु सिंह मीना के द्वारा जिले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आगामी 22 जनवरी को जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता और निगरानी रखने की आवश्यकता है, पुलिस पदाधिकारी सामाजिक गतिविधियों पर विशेष सक्रियता बनाए रखें।

डीजे में अश्लील गीत गाने-बजाने को लेकर शांति व्यवस्था भंग होने की भी आशंका रहती है। जिसे नियंत्रित करना आवश्यक है। विशेषकर डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेंगे, यातायात के अवांछनीय हरकतों पर विशेष निगरानी रखी जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। किसी स्थान पर तनाव की आशंका होने पर उस स्थान पर समुचित निरोधात्मक कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। अगर कोई वाट्स-एप ग्रुप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया ग्रुप्स में भी किसी विशेष संप्रदाय धर्म जाति की भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले टिप्पणियां करते हैं और नफरत फैलाते हैं तो इन पर प्रसारित होने वाले विवादों की तस्वीरों एवं संवादों पर विशेष निगरानी रखने की भी आवश्यकता है तथा विधिसम्मत कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है। मौके पर उपविकास आयुक्त गोड्डा स्मिता टोप्पो, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोड्डा धीरज कुमार ठाकुर, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी, गोड्डा रितेश कुमार जायसवाल, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा जेपीएन चौधरी,अन्य पदाधिकारीगण, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post