गोड्डा : जिला के ललमटिया के किसान मजदूरों के साथ पहाड़पुर (बाबुपुर जहरथान) में प्रधान पटवारी हांसदा के अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें बसडीहा,तलझारी, बाबुपुर, आदि गांवों के महिला एवं पुरुष आदिवासियों ने भाग लिया जहां सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि पिछले दिनों प्रशासन द्वारा झूठी मुकदमा दर्ज कर आदिवासी नेता मानवेल सहित दर्जनों लोगों को जेल में बंद कराया है जिसको बिना शर्त रिहा करने पर निर्णय लेते हुए किसान नेता अरुण सहाय ने कहा अपने अधिकार को लेने की चुनौती लेना होगा,जिस राज्य का मुखिया व विधायक आदिवासी हो और उस इलाके के आदिवासी जेलों की हवालात में हो इसलिए झारखण्ड राज्य बनाया था। इतना ही नहीं गोड्डा जिला में आदिवासी किसानों को किसान नीधि का लाभ एक भी आदिवासियों को नहीं मिलना खेद का बिषय है। श्री सहाय ने आज नारा दिया कोल इंडिया बचाना है मोदी को भगाना है। 


वहीं एक्टु नेता मनोज कुशवाहा ने कहा कोलमाईनस राजमहल परियोजना में 1981के समझौते को नीमा,हिजूकिता,डकैता,सिमड़ा लोहनडिहा की तरह तलझारी, पहाड़पुर,भीरण्डा आदि गांवों के किसानों की लिए गए जमीन पर एक एकड़ जमीन पर एक नौकरी देने को लेकर आदिवासियों को एकजुट होने का आव्हान किया।


वहीं जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की आदिवासियों के जमीनों को छिन्ना बंद करें वरना नहीं तो होगा जनक्रांति।

इस बैठक में सफीक आलम, जनार्दन ठाकुर,कुंवर मुर्मू साइमन मुर्मू, महिला नेता सुनीता ठाकुर,मंजू मूर्मू,होपनमय, सलौमी बासकी,लखन मुर्मू, अनिता सोरेन, आदिवासियों महिला पुरुष ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post