सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर, किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट ना करें : उपायुक्त

गोड्डा : उपायुक्त जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के द्वारा मंगलवार को संयुक्त रुप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिले के सभी वरीय अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, पुलिसकर्मियों सहित अन्य को निर्देश दिए गए कि जिले में आगामी दुर्गा पूजा के सफल संचालन हेतु विशेष ध्यान रखे जाएं। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। साथ ही लोगों से अफवाहों से भी दूर रहने की भी अपील की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिला वासियों को आगामी दुर्गा पूजा/दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उपायुक्त ने दुर्गा पूजा के अवसर पर लाॅ एण्ड आर्डर का विशेष ध्यान देने सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आगामी दुर्गा पूजा/ दशहरा के अवसर पर जिले में विधि व्यवस्था, रूट चार्ट का सत्यापन, सुरक्षित पंडाल, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, मूर्ति विसर्जन में सावधानियां सहित अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में लगातार गश्ती जारी रखने, संवेदनशील क्षेत्र की पहचान कर वहां फ्लैग मार्च करने, जिले के भीतर एवं बॉर्डर एरिया में निरंतर वाहनों की चेकिंग करने, नाइट पेट्रोलिंग करने, शरारती व अवांछित तत्वों को चिन्हित कर उन पर 107 की कार्रवाई करने, शराब दुकान के बाहर जमवाड़ा लगाकर शरारत करने वालों पर कार्रवाई करने, ड्रोन कैमरा से निगरानी करने, संवेदनशील स्थानों पर स्टेटिक दंडाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने, सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री प्रसारित करने वालों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए।



वडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मूर्ति विसर्जन हेतु तालाबों में विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाएं ना घट सके, साथ ही एनडीआरएफ की टीम के द्वारा सुरक्षा हेतु विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिलेवासियों से सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट/शेयर करने से बचने की सलाह दी गई। जिलेवासियों से धार्मिक सद्भावनाओं को ठेस पहुंचाने सहित अन्य प्रकार की गलत पोस्ट नहीं करने को कहा। उनके द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक/ गलत पोस्ट करने पर दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया यथा - फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट ना हो। जिला में किसी प्रकार का समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए आपत्तिजनक/ गलत पोस्ट होने पर तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को देने की सलाह दी गई। इसके अलावे पुलिस अधीक्षक ने हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पण्डाल संबंधी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए जिसमें पंडाल फायर प्रुफ मेटेरियल से बनाएं। पंडाल में महिला/ पुरूष दोनों के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकास अलग-अलग होना चाहिए। पंडाल में छोटा-सा फायर एक्सटिंग्विशर होना चाहिए। निर्वाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था होनी चाहिए। पंडाल के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। पंडाल एवं मूर्ति की बनावट आपत्तिजनक नहीं होना चाहिए। पंडाल में एवं उसके आस-पास बनजे वाले गीत एवं संगीत भक्तिपूर्ण होना चाहिए। बजने वाले गीत एवं गीत का डिसिमल (आवाज) विधि अनुकूल 45-55 डेसिबल के बीच होना चाहिए। पंडाल में राउण्ड द क्लॉक (24 घण्टे) भोलेन्टीयर्स कार्यरत होना चाहिए। आयोजनकर्ता उपरोक्त दिए गए दिशा-निर्देश / शर्त का अंडर ट्रेकिंग/ शपथ पत्र समर्पित करना सुनिश्चित करेगें।

*मूर्ति विसर्जन / जुलूस*

जुलूस के दौरान कोई भी आपत्तिजनक गीत एवं संगीत नहीं बजायेगें। डी०जे० का आवाज विधि अनुकूल 45-55 डेसिबल के बीच होना चाहिए। जुलूस में शामिल कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में नहीं होना चाहिए। अनुज्ञप्तिधारी एवं उनके भोलेन्टियर्स अपने नाम पता एवं फोटोग्राम एवं मोबाइल नंबर के साथ परिचय पत्र धारण करेंगें। अनुज्ञप्ति में निर्धारित तिथि एवं समय पर जुलूस निकालकर विर्सजन होना चाहिए। अनुज्ञप्ति मार्ग रूट का अनुश्ररण होना चाहिए। जुलूस में शामिल कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र / घातक हथियार न साथ रखेगें और न ही प्रदर्शन करेगें। जुलूस के दौरान दूसरे साम्प्रदाय के धार्मिक स्थलों का मान-सम्मान का ख्याल रखेगें। अनुज्ञप्ति में जारी निर्देश का शत् प्रतिशत अनुपालन करेगें। उपरोक्त दिये गये दिशा-निर्देश / शर्त से संबंधित का अंडर ट्रेकिंग /शपथ पत्र अनुज्ञप्तिधारी द्वारा समर्पित करने के पश्चात हीं अनुज्ञप्ति निर्गत किया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा के द्वारा बताया गया कि दुर्गापूजा 2023 के अवसर पर गोड्डा शहरी क्षेत्र में अवस्थित दुर्गापूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक कर लिए जाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा से विधि व्यवस्था संधारण हेतु तैयारियों को लेकर प्रखंडवार जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपरोक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा जेसी विनीता केरकट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा सौरभ कुमार भुवानियां, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महागामा, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, संबंधित थाना के थाना प्रभारी, पुलिस कर्मी, अन्य पदाधिकारीगण सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post