गोड्डा : खेलो झारखण्ड के तहत गोड्डा जिले में आयोजित खो खो प्रतियोगिता में जयनारायण प्लस टू हाई स्कूल, प्लस टू सर्वोदय हाई स्कूल बक्सरा, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की थी। ये सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर रांची में 10 से 13 अक्टूबर तक होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जिले से 72 खिलाड़ी गोड्डा रेलवे स्टेशन से राँची के लिए रवाना हुए।
वही खो खो संघ के संयोजक आर्यन चंद्रवंशी ने राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में शामिल हुए गोड्डा टीम के सभी खिलाड़ी, शिक्षक, कोच, रेफरी को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा की सभी खिलाड़ियों को गोड्डा जिला का नाम रौशन करना है। हार- जीत की परवाह नहीं करनी है केवल लगन से खेलना है जीत अपने आप हासिल होगी। इस दौरान खेलो झारखण्ड में आयोजित खो खो प्रतियोगिता में गोड्डा जिले से सर्वोदय प्लस टू हाई स्कूल बक्सरा, जयनारायण प्लस टू हाई स्कूल, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय पथरगामा, कस्तूरबा गाँधी विद्यालय महगामा की शिक्षक कोमल प्रसाद साहू, जयशंकर सिंह, रवि कुमार सिंह, पिंकी गुप्ता, सुनीता मरांडी, शामिल हुए तथा गोड्डा रेफरी के तौर पर सन्नी कुमार एवं मनीष कुमार शामिल रहे।
Post a Comment