भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंडल बोआरीजोर कमेटी सभी 11 शक्ति केंद्र में प्रभारी एवं सह प्रभारी को दायित्व सोपा गया बैठक में सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण वंदे मातरम गीत संगठन पर विशेष रूप से चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष हेमलाल सोरेन ने की बैठक बाघमारा पंचायत अंतर्गत ग्राम इटहरी में की गई बैठक में मंडल अध्यक्ष चंदा किस्कू मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रबोध सोरेन व संथाल परगना प्रभारी ताला मरांडी विशेष रूप से उपस्थित थे बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रबोध सोरेन ने कहा भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा अपने अभियान के तहत सभी मंडल में समिति का गठन व पंचायत स्तर तक विस्तार करने का कार्य कर रही है इस निमित्त आज बोआरीजोर मंडल की बैठक हुई बैठक में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीति सिद्धांत व वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी ताकि उन योजनाओं का सटीक सटीक जानकारी ग्रामीण स्तर तक सभी व्यक्ति को मिल सके तथा उनका लाभ ले सके।
उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार को आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के रूप में सुशोभित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया साथ ही साथ आदिवासी कल्याण मंत्रालय द्वारा आदिवासी हित में चलाए जा रहे कार्यक्रम को क्रियान्वयन हेतु सभी को धन्यवाद दिया उन्होंने वर्तमान हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा तथा आदिवासी के अहित में लिए गए निर्णय का पुरजोर विरोध किया साथी साथ सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया हेमंत सरकार द्वारा ली गई आदिवासी विरोधी नीतियों का आम जनता तक पहुंचने का काम करेंगे फल स्वरुप 2024 में भारतीय जनता पार्टी बोरियी विधानसभा व राजमहल लोकसभा में जीत की परचम लहराएगी।
बैठक में मुख्य रूप से पंचायत प्रभारी के रूप में जम्मू झरना पंचायत से मोहन मुर्मू सह प्रभारी राम लखन मालतो बोआरीजोर पंचायत प्रभारी विजय मुर्मू बाघमारा पंचायत प्रभारी शिवलाल मरांडी सह प्रभारी ताला मुर्मू जिरली पंचायत प्रभारी मनवेल हसदा सह प्रभारी रमेश हेंब्रम देवेंद्र बेसरा दलदली गोपालपुर पंचायत प्रभारी वीरेंद्र बास्की सह प्रभारी बाबू चांद बास्की बाबूपुर पंचायत प्रभारी शिवचरण टुडू सह प्रभारी सरोज टुडू डकैता पंचायत प्रभारी पटवारी मरांडी सह प्रभारी सुनील मढैया बड़ा श्रीपुर पंचायत प्रभारी कुंवर हांसदा को दायित्व दिया गया बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के निम्न सदस्य उपस्थित थे दिलीप टुडू जितेंद्र किस्कू,अशोक टुडू बाबूराम टुडू सुशील मरांडी श्रवण टुडू गणेश मढैया प्रमोद सोरेन प्रधान सोरेन लखन सोरेन लालचंद सोरेन मिथिलेश बास्की प्रेमलाल सोरेन देना विशु मिर्धा सुनील किस्कू रमेश हेंब्रम बेटका टुडू,मंजू सोरेन सुनील मरांडी इत्यादि सैकड़ो की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment