साहेबगंज/ राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा द्वारा विधानसभा में रीवर थाने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी.गुरुवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में साहेबगंज गंगा नदी में रिवर थाना बनाने के लिए स्वीकृति मिल गयी। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने विधानसभा में तरांकित प्रश्न के माध्यम से 1 मार्च 2021 को तारांकित प्रश्न के माध्यम से राजमहल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाला 83.15 कि०मि० गंगा क्षेत्र के निगरानी हेतु जल थाना रिवर फ्लोटिंग पुलिस स्टेशन की मांग किया था। प्रश्न के माध्यम से विधायक ने कहा था कि उधवा,राजमहल, साहेबगंज,प्रखंड पश्चिम बंगाल,व बिहार के सिमा पर स्थित हैं तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर हैं। इन क्षेत्रों में आए दिन अपराधिक घटनाएं होती रहती हैं। एवं संगठित अपराधी गिरोह कुकृत्य करके गंगा नदी के रास्ते पड़ोसी राज्य सहित बांग्लादेश भाग जाते हैं।
इन 83.15 किलोमीटर में सतत निगरानी के लिए गंगा के अंदर जल थाना स्थापित किया जाए जो कि साहेबगंज से लेकर उधवा तक गंगा क्षेत्रों में निगरानी करेगा। विधानसभा में इस मामले को उठाने के बाद रिवर थाना बनाने को लेकर देरी हुई। इसके बाद राजमहल विधायक अनंत ओझा ने फिर 22 मार्च 2022 को गंगा नदी में रिवर थाना बनाने की मांग किया। उन्होंने ने विधानसभा में कहा था कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में करीब 83.15 किलोमीटर में गंगा बहती है। इसमें पेट्रोलिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। इस वजह से आपराधिक गिरोह इस पर कब्जे के लिए जोर आजमाइश करते रहते हैं। गंगा में रिवर थाना होने से आपराधिक घटना पर रोक लगेगी। रिवर थाना को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा साहेबगंज जिला के प्रसासनिक बैठक में भी इस मामले को लगातार उठाते रहे। पिछले सत्र में भी विधायक द्वारा इस मामले को उठाया गया था।
साहेबगंज गंगा नदी में रिवर थाना बनाने को लेकर झारखण्ड सरकार द्वारा स्वीकृत मिलने के बाद राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा गंगा के रास्ते हो रहे अपराध,आपराधिक घटना और देश विरोधी गतिविधियां को लेकर निरंतर राज्य सरकार के पास यहाँ की जनता की आवाज़ को पहुँचाया। रिवर थाना के माध्यम से अंतराष्ट्रीय स्तर के अवैध कारोबार होते थे,अंतराष्ट्रीय स्तर के जो आपराधिक कृत्य होते थे,इस प्रकार के देश विरोधी गतिविधियों का संचालन होता था.सामान्य जो अपराध होते थे दियारा क्षेत्र में उसको रोकने के दिशा में निरंतरता के साथ सरकार के समक्ष गंगा नदी में रिवर थाना बनाने को लेकर लगातार मांग करता रहा। उन्होंने ने कहा मुझे खुशी हैं कि झारखंड सरकार कैबिनट बैठक में राज्य के विधि-व्यवस्था को सुधारने हेतु अनेक थाना बनाने की स्वीकृति दी हैं जिस में साहेबगंज गंगा नदी में रिवर थाना भी शामिल हैं उन्होंने ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे विश्वास हैं कि रिवर थाना बन जाने से दियारा क्षेत्र में जो आपराधिक घटना घटती थी उस पर रोक लगेगी।
Post a Comment