महागामा के संत थॉमस स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस भव्य कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन.
महागामा : प्रखंड के विभिन्न सरकारी तथा गैर शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
वही स्कूल के बच्चों द्वारा प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का तिलक व फूल वर्षा कर अभिनंदन किया साथ ही साथ स्वागत नाच भी हुआ .
ऐसे में महागामा के संत थॉमस स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपति डा. एस राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
वही कार्यक्रम का शुरुआत होने से पहले स्कूल के प्रबंधक फादर विपिन द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में बोलते हुए संचालिक फादर विपिन वर्गीस ने डा. एस. राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेने की छात्राओं से अपील की।
उन्होंने कहा कि शिक्षक गाईड होते हैं। वे वही है जो हमें उन रास्तों पर चलना सिखाते हैं . जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है।
उन्होंने कहा कि टीचर्स डे का मतलब केवल उस दिन को मनाया जाना नहीं बल्कि अपनी टीचर्स की बातों को मानकर अच्छा बनना है।
समारोह में बोलते हुए कहा कि शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. एस. राधाकृष्णन से उनके एक छात्र ने जब 5 सितंबर के दिन उनका जन्म दिन मनाने की इजाजत मांगी तो उन्होंने कहा कि उनके जन्म दिन के शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाय।
इसीलिए 5 सितंबर 1962 से भारत में टीचर्स डे मनाया जा रहा है। फादर ने कहा डा. एस. राधाकृष्णन का सपना था कि शिक्षक हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ दिमाग वाले व्यक्ति ही हो। इस अवसर पर उक्त स्कूल में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाटक, संथाली डांस, भाषण आदि का कार्यक्रम आयोजित की गई . वही कहा कि इसकी तैयारी बच्चों के द्वारा एक सप्ताह से की जा रही थी. इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक संगीता, मैरीलता, जेन्सी बास्की, सुशांति, दीपशिखा, कुसुम एक्का, शांति, रोशाली, मैरी, रोशना, सोनिया, जुगमित, बेबी टुडू, स्टेला, हीना, जीतलाल, टेरेसा, सुचिया, एलीस, सुनीता, विजय हंसदा, कैलाश, अर्पिता, विकास, प्रियंका, संगीता, रेनू, रमेश, राहुल, आनंद, एलेक्सियस, चंदन, किशन, एंथोनी, रूपक, राकेश, थॉमस, प्रेमलता, मोहसिन, रामलोचन, नोवाल किशोर, सुचित्रा, निशांत कुमार, आकाश केआर सिंह, आनंद, सुचिता, रागीना, पी.सी. मोली, आलोक, निकिता, जिन्सी, एलिजाबेथ, मीना, वर्षा के साथ-साथ स्कूल के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे.
Post a Comment