गोड्डा जिला के महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विश्वासखानी पंचायत के नरोत्तमपुर गांव निवासी लाल चरण मंडल की मौत नदी में नहाने के दौरान हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक संग्रामपुर गांव स्थित खट्टी सुंदर नदी में नहाने गया था।  इसी दौरान पानी से भरे करीब 7 से 8 फीट गहरे गड्ढे में चले जाने से युवक की मौत हो गई है। इसके बाद नदी में नहाने गए लोगो ने देखा कि काफी देर हो गई है और वह नदी से बाहर नहीं आ रहा है। इसके बाद खोजबीन शुरू किया तब जाकर युवक को गड्ढे से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी जिससे उसकी मौत पानी में डूबने से हो गई। बताया जाता हैं की मृतक नशा का भी शौकीन था।




 घटना की सूचना मिलते ही हनवारा थाना प्रभारी रोशन कुमार और अंचलाधिकारी रंजन यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया है। अंचलाधिकारी रंजन यादव ने सरकारी मदद का भरोसा दिलाया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अशोक कुमार भगत घटनास्थल पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को डांडस बदवाया साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया। घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post