साहिबगंज-देश के कुल 1309 रेलवे स्टेशन का चयन इस योज ना के तहत किया गया है जिनमें से 508 रेलवे स्टेश नों पर रविवार को कार्यक्रम होगा।जिले के साहिब गंज एवं राजमहल रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भार त स्टेशन योजना के तहत किया गया है।साहिबगंज स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यरूप से राज महल विधायक अनन्त ओझा शामिल होंगे। 

राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत साहिबगंज और राजमहल स्टेशन का चयन करके साहेबगंज की जनता को बड़ी सौगात दी है उन्होंने ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनका दूरदर्शी सोच ही उन्हें महान बनाता हैं. झार खंड के सुदूरवर्ती जिला साहिबगंज में उनके यशस्वी नेतृत्व में साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल का निर्माण कार्य चल रहा हैं.मिर्जाचौकी से फरक्का तक फोर लेन का काम चल रहा हैं साहिबगंज में मल्टी मॉडल बंदरगाह का निर्माण कराया गया। उन्होंने ने कहा प्रधानमंत्री साहिबगंज को विकसित जिला बनाने के दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साहिबगंज एक विकसित जिला के रूप में जाना जाएगा। 






राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत साहिबगंज रेलवे स्टेशन को पूर्णविकास के लिए 26 करोड़ 12 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। वही राजमहल रेलवे स्टेशन के पूर्णविकास के लिए भी करोड़ो रूपये खर्च किये जायेंगे। कहा कि साहिबगंज स्टेशन और राजमहल स्टेशन के विकास की मांग लम्बे समय से की जाती रही हैं प्रधानमंत्री ने वर्षो पुराना साहिबगंज स्टेशन और राजमहल स्टेशन का विकास करके ऐतिहासि क धरोहरों को सहेजने के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधा को बहाल करने के दिशा में काम किया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post