गोड्डा जिला के महागामा स्थित ऊर्जानगर कॉलोनी के एनएचएस क्वार्टर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही महागामा थाना प्रभारी अरुण कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है।मृतिका का नाम सुनीता मरांडी,उम्र तकरीबन 28वर्ष,पति रामलाल हांसदा है।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुनीता मरांडी नहाने के लिए बाथरूम गई थी।नहाने के क्रम में मोटर का स्विच ऑन कर रही थी।
उसी क्रम में अचानक उसमे करंट आ जाने से महिला करंट की चपेट में आ गई।जिसके कारण महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।घर के सदस्यो ने सोचा कि सुनीता को काफी देर हो गई लेकिन स्नान कर के अभी तक बाहर नहीं आई है।परिवार के सदस्यो ने जब बाथरूम के ओर जा कर देखा तो सुनीता गिरी पड़ी हुई थी।परिजनों ने बताया कि मृतिका के पति स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है।जोकि अभी श्रावणी मेले के कारण देवघर में कार्यरत है।मृतिका अपने बच्चे व ससुर परमेश्वर हांसदा के साथ क्वार्टर में रहती थी।मृतिका के ससुर राजमहल परियोजना में कार्यरत है। वहीं परिजनों के द्वारा शव को देखकर बिलख बिलख के रो रहे थे।परिजनों ने बताया कि मृतिका के तीन छोटे छोटे बच्चे है। वहीं पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया।
Post a Comment