स्कूल बस और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल चालक गंभीर

स्कूल बस और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल चालक गंभीर




गोड्डा : हनवारा थाना क्षेत्र के हसन करहरिया हाट के समीप बुधवार की सुबह एक स्कूल बस और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर गई जिसमें मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल व्यक्ति को स्थानीय द्वारा आनन-फानन में गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया गया। वहीं घायल व्यक्ति का नाम ललन यादव, उम्र करीब 25 वर्ष जो हनवारा थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया। वही थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि सुबह हसन करहरिया हाट के पास संत थॉमस स्कूल बस अनियंत्रित हो गई और एक मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया जिससे मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया। जिसके बाद घायल को महागामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 



घायल व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते उसे गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना के संबंध में बताया गया कि ललन यादव अपने व्यक्तिगत काम से महागामा जा रहे थे उसी दौरान महागामा से आ रही संत थॉमस स्कूल, गोविंदपुर की बस ने बाइक सवार को धक्का मार दिया। बताया गया कि स्कूल बस अपने स्कूल के बच्चे को लाने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में यह घटना घटी।


 वही स्कूल के प्रबंधक फादर विपिन वरर्गी ने बताया कि घायल को इलाज के लिए गोड्डा लाए थे लेकिन हालत को गंभीर देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया है जहां घायल व्यक्ति के साथ मैं भी मौजूद हूं। प्रबंधक ने कहा कि जहां तक संभव होगा वहां तक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए लेकर जाऊंगा। वही मिली जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक घायल का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post