महागामा के रवि ने सी ए फाइनल निकाल कर किया महागामा का नाम रोशन
![]() |
रवि ने सी ए फाइनल निकाल कर किया महागामा का नाम रोशन |
गोड्डा : जिला के महागामा के अंतर्गत भगत टोला निवासी मनोज भगत के पुत्र रवि कुमार भगत सी ए फाइनल निकालकर महागामा का किया नाम रोशन। वही उसके पिता पेशे से छड़ सीमेंट का व्यवसाय करते है। वही रवि कुमार भगत ने कहा कि दसवीं की पढ़ाई जयनारायण हाई स्कूल महागामा से किया । वही 12वीं की कॉमर्स लेकर गुरुनानक हाई स्कूल रांची से हुआ था । जिसके बाद बीकॉम रांची यूनिवर्सिटी से हुआ। रवि भगत ने 8 साल से मेहनत व प्रयास के बाद उन्होंने हासिल किया। जो पूरे जिला सहित महागामा वासियों के चेहरे पर खुशी दिख रही है। रवि भगत के पिता ने बताया कि इन्होंने लगातार प्रयास कर रहा था। कहा था की किसी किसी भी कीमत पर सी ए फाइनल निकाल कर रहूंगा। जिसको लेकर 10 से 12 घंटा पढ़ रहे थे ।
जिसके बाद बुधवार की सुबह सी ए फाइनल का रिजल्ट जारी हुआ। जिसके बाद रवि भगत अपने रिजल्ट को देखा तो उन्होंने खुशी से झूम उठे । वही रणनीतिक लागत प्रबंधन और प्रदर्शन में मूल्यांकन 040, एच्छिक पेपर [6डी आर्थिक कानून] में मूल्यांकन 076 ई , प्रत्यक्ष कर कानून और अंतर्राष्ट्रीय कराधान में मूल्यांकन 057 , अप्रत्यक्ष कर कानून में मूल्यांकन 051 पूरे मिला कर 224 नंबर लाकर फाइनल पूरा किया । रिजल्ट जारी होने के बाद अपने माता पिता को दूरभाष के माध्यम से बताया तो माता-पिता को यह बात सुने तो खुशी के आंसू छलक उठे।रवि भगत अपने मम्मी ,पापा ,चाचा, चाची और भाई बहनों को यह सराहनीय दे रहे हैं । कहा की आगे जाकर प्रैक्टिस के फील्ड में गोड्डा जिला में सेवा देने का बात कही है।
बताते हुए कहा कि सफर थोड़ा कठिनाई था ,लेकिन इसका भी सामना करते हुए यह सफलता की ओर गए हैं। वही फिलहाल रवि भगत रांची में है।
Post a Comment