गोड्डा में तकरीबन 3 साल बाद कझिया नदी में बड़ा पानी का बहाव नदी का नज़ारा ऐसा जहां तक देखे पानी ही पानी दिख रहा है। लगातार हो रही बारिश से एक तरफ नौकरी वाले लोगों और किसानो के चेहरे में खुशी दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों और दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब तबके के लोग दुखी और परेशान दिख रहे है, नदी के किनारे घर बना कर बसने वाले लोगो का घर जलमग्न हो चुका है। इस रोजमर्रा की जिंदगी जी रहे लोगों के जीवन पर पड़ा बुरा असर। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 3 से 4 दिन हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। वही सोमवार रात भर बारिश मेघ गर्जन के साथ कई जगह वर्जपात होने की सूचना है।
बहरहाल गोड्डा पिछले माह 17 तारीख को राज्य का सबसे गर्म जिला 47 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज हुआ था। वही अब इस मानसून की बारिश के बाद जिले के तापमान में गिरावट हुई है। साथ ही गोड्डा जिला की सुखा भूमि में पानी भर गया है। पूरे इलाके का ग्राउंड वाटर लेवल नीचे चला गया था। जानकारों का कहना है की बारिश के बाद ग्राउंड वाटर लेवल मेंटेन हो जायेगा। किसान धान की रोपाई की तैयारी में जुट गए हैं। अगर इसी तरह बारिश मानसून में हुई तो धान की पैदावार होने की संभावना है। गुना जिला में 60 हज़ार हेक्टेयर में धान का आच्छादन होता है।
वही गोड्डा के सरकंडा चौक पूरी तरह से जलमग्न, आस पास के निचले स्तर वाले घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोग परेशान नजर आ रहे है। , सरकंड से नहर चौक बायपास तक निर्माणाधीन सड़क पर कुछ कुछ जगहों का हाल बेहाल, आवागमन में हो रही परेशानी
बाजार के लिए निकालने वाले लोगों और बस में सफर करने वाले लोगों का आवागमन न्यूनतम
हर दिन आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार आकर काम ढूंढने वाले मजदूर अन्य दिनो की तरह आज भी इस बारिश में काम के लिए सड़क (कारगिल चौक, आसनबनी चौक, गंगटा चौक) पर खड़े दिख रहे है। आम जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त।
Post a Comment