अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को दामिन +2 उच्च विद्यालय राजाभीठा के परिसर में योगाभ्यास कराया गया। जिसमें गांव के सैकड़ों महिला पुरूष  सहित  प्लस टू विद्यालय के वर्ग 9वां और 11 वीं की छात्र और छात्रा ने भाग लिया। इस योगाभ्यास कार्यक्रम को संबोधित डॉक्टर फिरोज आलम एवं डॉक्टर सीमा कुमारी  सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी  ने संबोधित किया 




इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में राजाभीठा के  मुखिया जी श्री सुखलाल जी ने भी भाग लिया इस कार्यक्रम योग दिवस को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री गणेश कुमार जी ने कहा की योग के बारे में आज से 5000 वर्ष पहले ऋग्वेद में भी बोला गया है तथा योगा का शुभारंभ स्वयं भगवान शिव ने शुरू की थी योगा करने का मतलब डायरेक्ट रूप में शिव गुरु की आराधना करना है योगा से हम मानसिक शारीरिक का स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं योगा 21 जून को इसलिए रखा गया है कि आज का दिन पूरे साल में सबसे बड़ा होता है 




अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस 21 जून 2015 में श्री नरेंद्र मोदी जी जो भारत के प्रधानमंत्री हैं उनके द्वारा शुरू किया गया है और यह आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के रूप में मनाया जाता है जो भारत को विश्व गुरु के रूप में अग्रसर करता है आज विश्व के लगभग लगभग देशों में योगाभ्यास एक साथ कराया जाता है हमें बहुत खुशी हुई की इसी की तर्ज पर झारखंड सरकार इस सुदुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में भी 21 जून को योगा दिवस मनाया गया है इस कार्यक्रम के संचालन में राजाभीठा के मुखिया श्री सुखलाल जी एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री गणेश कुमार जी का मुख्य भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post