पुल धस गया 


बिहार राज्य का भ्रष्टाचार से बड़ा ही गहरा नाता रहा है. जिसका उदाहरण हमें हर दिन देखने को मिल ही जाता है. पिछले कुछ दिन पहले अभी भागलपुर में गंगा नदी पर बने निर्माणाधीन गिरने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक बार फिर ऐसा ही मामला बिहार से सामने आया है. लगातार पुल गिरने की मामला सामने आ रही है. पुल निर्माण होने से पहले ही गिर जा रहा है. जो यह बयां कर रहा है कि बिहार में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है.


मिली जानकारी के मुताबिक किशनगंज जिले के ठाकुरगंज एनएच 327 E के मैची नदी पर गौरी के पास बन रहे पुल का एक पाया धस गया। बताया जा रहा है कि जहाजिया फंड के कंपनी द्वारा इस पुल निर्माण का कार्य वर्षों से चल रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब फूल को देखने के लिए लोग इकट्ठा हुए तो ग्रामीणों ने पुल की हालत देखा तो सभी हैरान रह गया. जिसके बाद वहां काम कर रहे मजदूरों से कंपनी का नाम पूछने लगे तो सभी टालमटोल करने लगे.

निर्माण से पहले ही टूट गया पुल

स्थानीय लोगों ने कहा कि अभी तो पुल चालू भी नहीं हुआ है. और ना ही पूरी तरीके से बना है. और उससे पहले ही पुल धस गया. निर्माण होने से पहले ही पुल टूट गया, जिससे प्रतीत हो रहा है कि भ्रष्टाचार अपने बिहार में चरम सीमा पर है. लोगों का कहना है कि अब देखना दिलचस्प होगा कि सरकार कंपनी पर किस तरीके की कार्रवाई करती है और कब तक होती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post