सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह विधानसभा क्षेत्र में आनेवाली साहिबगंज जिले में आखिर ऐसा क्या हुआ कि हथियारबंद आपराधियों दो अलग-अलग जगहों पर गोलियों की बौछार बरसा दिया,हालांकि इस घटना में मिली सिंह की मौत हो गई है,लेकिन जिसने भी इस गोलियों की तड़तड़ाहाट वाली ख़ौफ़नाक मंजर को देखा या फिर सुना उनका शरीर के रौंगटे के साथ-साथ होस भी ठिकाने आ गए,वहीं साहिबगंज की डगमगाती कानून-व्यवस्था पर कई बड़े सवाल खड़े कर रही है।




सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह विधानस भा क्षेत्र में आने वाली साहिबगंज जिला में इन दिनों जिला प्रशासन की नाक के नीचे बेख़ौफ़ अपराधियों की गतिविधियाँ बेलगाम होते जा रही है,वहीं लगातार आपराधियों के द्वारा एक से बढ़कर एक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है,इसका खुलासा तब हुआ जब बीते 25 जून की देर शाम जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड पर स्तिथ पूजा स्टोर के समीप एक चाय की दूकान पर बाइक खड़ी करने को लेकर चाय पीने आये दो युवकों का कुछ हथियार बंद अपराधियों से नोक झोंक हो गई,और अपराधियों ने फायरिंग कर मजहर टोला निवासी असगर अंसारी एवं कुलीपड़ा निवासी साहेब कुरैशी पर गोलियां की बौछार बरसा दिया, जहां दोनों युवक को गोली लगने से पूरी तरह से घायल हो गए हैं।





वहीं जब एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत दलबल के साथ वारदात स्थल का जायजा लिया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया। इसके बाद पुलिस ने जाँच की दायरा को बढ़ाते हुए वारदात स्थल से करीब 7 खोखा भी बरामद किया है,हालांकि अभी तक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बहार है,वहीं यह सनसनी वारदात ठंडा भी नहीं हुआ कि फिर जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के धोबी झरना के निकट न्यू भावनाथ कॉलोनी में शादी समारोह से घर लौट रहे दंपति पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर महिला को मौत की घाट उतार दिया,जब कि पुरुष को पूरी तरह से घायल कर दिया,वहीं जब घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो घायल व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया।वहीं वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि पहले से घर के अंदर घाट लागये बैठे तकरीबन  आठ की संख्यां में आपराधियों ने 10 से 11 राउंड गोली चलाई,जिसमें पति को 8 गोली एवं  पत्नी को 3 गोली लगने की बात सामने आई है,




वहीं इस वारदात में फिलहाल पत्नी मिली सिंह की मौत हो चुकी है,और पति पप्पू यादव को बेहतर इलाज के हायर सेंटर रेफर कर दिया है।वहीं मिडिया ने जब जिले में घटी सनसनीखेज वारदात को लेकर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा से सवाल किया तो, उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस वारदातों से जुड़ी एक-एक बिंदु को खंगाल रही है बहुत जल्द सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। लेकिन अब आने वाला समय ही  बताएगा आखिर कबतक अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post