बॉलीवुड की अभिनेत्री अमीषा पटेल आज रांची के सिविल कोर्ट पहुंची. जहां उन्होंने खुद को  सरेंडर किया है. उनके ऊपर धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप है. हालांकि रांची सिविल कोर्ट ने कई बार सामन भेजा था. लेकिन वह हाजिर नहीं हुई जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी किया तो चुपके से मुंह ढक कर सरेंडर करने कोर्ट पहुंच गई। रांची के ही एक फिल्म निर्माता ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। एंकर ढाई करोड रुपए अमीषा पटेल ने ले ली थी और जब देने की बारी आई तो वह आनाकानी करने लगी और पैसे वापस नहीं किए. हालांकि कोर्ट ने उन्हें आज 10 हजार के दो बैल बॉन्ड पर जमानत दे दी है.




क्या था पूरा मामला

दरअसल रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में वर्ष 2017 में डिजिटल इंडिया को लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस आयोजन में अभिनेत्री अमीषा पटेल संग निर्माता अजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर साथ बैठे थे. इसी बीच दोनों की मुलाकात हुई थी उसी दौरान फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह को मूवी में पैसे लगाने का ऑफर मिला. पीड़ित फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह का कहना है कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर उनसे पैसे वसूले गए. लेकिन इस दिशा में कोई भी काम नहीं किया गया. वहीं फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर भी उनसे ठगी की गई है. जब फिल्म निर्माता ने अपने पैसे मांगे तो वह हर बार उनके बात को टाल देती और एक बार ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक भी दिए, लेकिन वह बाउंस कर गया. जिसके  बाद 2018 मैं रांची के ही एक फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह अभिनेत्री अमीषा पटेल पर केस दर्ज कराया था. दर्ज किए गए केस में उसने कहा था कि अमीषा पटेल और उसके बिजनेस पार्टनर कुणाल ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. उससे झूठ बोलकर ढाई करोड रुपए ले लिया और जब उन्होंने मांगा तो वह बात को टालने लग गई और एक बार चेक भी दिया मगर वह बाउंस हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post